राष्ट्रीय (मिनी और किड्स) तीरंदाज़ी प्रतियोगिता
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय (मिनी और किड्स) तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में ग़ाज़ीपुर के निशांत सिंह ने सिल्वर मेडल
हासिल करने पर हर्ष जताया गया और मिठाईयां बांटी गयी।
उत्तर प्रदेश तीरंदाज़ी मिनी सब जूनियर तथा किड्स की टीम इन दिनों विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में भारतीय तीरंदाज़ी संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है
। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता अंडर 9 और अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग के तीरंदाजों के लिए है
। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी निशांत सिंह ने 684 स्कोर प्राप्त कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इसके साथ ही
द्रोणा आर्चरी अकादमी की उपलब्धियों में एक और राष्ट्रीय पदक "निशांत सिंह के रूप में जुडा। इस संबंध में अंतराष्ट्रीय तीरंदाज सतीश दुबे ने बताया कि इन खिलाडीयों में भविष्य के ओलिंपियन दिख रहा है। इस दौरान अध्यक्ष डां मुकेश सिंह, सचिव
नंदू दुबे, राकेश मौर्य ,वैभव दीक्षित, पंकज श्रीवास्तव ने निशांत के शुभकामना सहित उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।
https://news.zamania.in/news/1f8ad495-add7-4c49-a591-cdb06fad92fe/ निशांत ने सिल्वर मेडल पर कब्जा कर बढ़ाया मान
http://ghazipuraajtak.com/?p=5156
0 comments:
Post a Comment